love shayari, love shayari in hindi, shayari love, shayari on love, love shayari hindi, love shayari in hindi for girlfriend, hindi love shayari, shayari for love, love shayari in english, hindi shayari love, shayari in hindi love, sad love shayari, beautiful hindi love shayari, love shayari image, true love shayari, shayari hindi love, best love shayari, good morning love shayari, love hindi shayari
love shayari, love shayari in hindi, shayari love, shayari on love, love shayari hindi, love shayari in hindi for girlfriend, hindi love shayari, shayari for love, love shayari in english, hindi shayari love, shayari in hindi love, sad love shayari, beautiful hindi love shayari, love shayari image, true love shayari, shayari hindi love, best love shayari, good morning love shayari, love hindi shayari
Love Shayari in Hindi
Hello दोस्तो,स्वागत है आपका इस ब्लॉग में।
अगर आप love shayari खोज रहे हैं तो आप सही जगह पे आए है आपको इस ब्लॉग में love shayari in Hindi 1000 से भी ज्यादा love shayari पढ़ने को मिलेंगे।
दोस्तों प्यार इस दुनिया का एक पवित्र रिश्ता है जो भगवान द्वारा बनाई गई सबसे खूबसूरत चीज है प्यार का रिश्ता और हर रिश्ते से बढ़कर होता है प्यार का रिश्ता एक एहसास और महसूस करने वाले रिश्ता है जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वाह दुनिया के सभी रिश्तो को छोड़कर उस इंसान के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और जरूरी या नहीं है कि हम जिससे प्यार करते हैं वह हमेशा हमारे साथ ही रहे या फिर हमें भी बदले में प्यार ही दे।
प्यार एक कुदरत का दिया हुआ अनमोल तोहफा है जिसे अपना प्यार पाने वाले व्यक्ति महसूस करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी अमानत समझता है सच्चा प्यार जब किसी दो इंसान के दिलों को मिलने से हो जाता है, जो कि शारीरिक और भौतिक इच्छाओं को दूर करता है।
जब दो दिल आपस में मिलते हैं तो दुनिया का कोई भी ताकत कोई भी इंसान उन्हें जुदा नहीं कर सकती है। कई बार प्यार में लोगो को दिल टूटने परिस्थितियों से भी रूबरू होना पड़ता है लेकिन प्यार की सच्चाई यह है कि जहां सच्चा प्यार होता है वह पर अगर आपको अपने प्रेमी से जुदा भी होना पड़ता है। तो आपका दिल नहीं टूटता है क्योंकि प्यार एक दूसरे से भरोसा दिलाता है की हमेशा एक दूसरे से शारीरिक से जुड़ने का अनुभव करता है
अगर आपको भी किसी से प्यार है तो उस इंसान को इस प्यार के बारे में जरूर जनकरी देनी चाहिए, क्योंकि कई बार देखा गया है की कई लोग अपने प्यार से इसलिए दूर हो जाते है क्योंकि अपने चाहने वाले प्यार से अपनी दिल की बात बता नहीं पते है और अपनी प्यार की इजहार नहीं कर पते है।
दोस्तों अगर आपके भी दिल में किसी के लिए प्यार है तो आप अपने प्यार का जितनी भी जल्दी हो सके। आप अपने प्यार का इजहार कर ले ।
अगर आप अपने प्यार का इजहार लव शायरी के मदद से करते है तो आपके दिल की बातो को समझने या मोहबत की गहराई को समझने में आसानी होती है इसलिए अगर आप अपने प्यार या दिल की बात को बताना चाहते है तो आप अपनी दिल की बातो को इन शायरियो के साथ जाहिर करने की कोशिश करे ।
इन शरियो के मदद से आपको अपनी मन की बातो को उन तक पहुंचाने में आसानी होगी साथ ही आपकी दिल की बातो को भी सीधे उनकी दिलो में आपके लिए जगह देनी की कोशिश करेगी ।
अगर आप प्यार किसी ने किसी से प्यार किया है, तो आप अपनी प्यार को इजहार करने के लिए शारियो की जरूरत से इजहार करने की सोच रहे है तो चलिए आज हम आपके लिए लाए है love shayri in Hindi जो दिल को छू ले जाने वाली शायरी।

Love Shayari Hindi
ज़िंदगी कुछ अधूरी सी लगे
तेरे प्यार के बिना,
मुनासिब नहीं है जीना अब
तेरे साथ के बिना,
छोड़कर तेरी चाहत पराई
लगे ये दुनिया सारी,
दिल ने सीखा नहीं धड़कना
तेरी याद के बिना।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा।
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना।
खामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना।
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है।
वरना जी ना पाएंगे तुम्हारे बिना।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे
लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है
कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह
एहसास है लगता है दिल का एक टुकड़ा
आज भी उसके पास है।
उनको भूलना इतना आसान नहीं,
और फिर हम वैसे इंसान नहीं,
हमारी यादों का सबूत है उनकी धड़कने,
पर ऊस तरफ उनका ध्यान नही।
एक आपको पाने की खातिर सनम,
आप देखना हम क्या क्या कर जाएँगे,
बस आप याद रखना अपना वादा,
हम तोह सारे जहाँ से लड़ जायेंगे।

लोग आँखों में आँखें डाल कर
इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है
तुम्हारा नाम सुनकर।
तुम्हारे प्यार मे जीतने संभाल कर चले हम,
कदम उतने ही हमारे फिसलने लगे
हमने जितना चाहा तुमसे दूर रहना,
उतने ही पास तुम्हारे प्यार मे हम आने लगे।
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो
बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया
पूरी हो जाती है।
मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो
मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी
मोहब्बत गूंजेगी।
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया,
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया,
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया,
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया।
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के की कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही।
तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई।

सभी नगमे साज़ मैं गाये नहीं जाते
सभी लोग महफ़िल मैं बुलाये नहीं जाते
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते।
इस तरह अपनी आँखे मटकाओ मत
तुम्हारे प्यार में पागल हु भटकाओ मत
अगर तुम नहीं मिले तो मर जाऊँगा मैं
इस तरह मुझे यूँ तडपाओ मत।
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे।
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है।
किसी के दिल में हम भी धड़कते है।
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे?
जिनके लिए हम तड़पते हैं।
इश्क के बाजार में,
हुस्न एवं उम्र की जरूरत नहीं।
दिल जिस पर आ जाए,
वही सबसे हसीन होता है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.”
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है,
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
किसी ना किसी को
किसी पर ऐतबार हो जाता है।
एक अजनबी सा चेहरा,
बेशुमार यार हो जाता है।
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे..
दास्तां है ये प्यार की,
ना जाने कौन समझता है।
दो दिल मिल ही जाते हैं,
जब प्यार सच्चा होता है।
One thought on “Best 1000+Love Shayari in Hindi”